Blogger पर Website बनाने के बाद Basic Settings कैसे करे

 किसी भी ब्लॉग को बनाने के बाद उसकी बेसिक  सेटिंग करना बहोत ही जरुरी होता हैं , जैसा के मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की "How To Create A Website For Free" जहां से आप बिना एक भी रुपया खर्च के ब्लॉगर पर  वेबसाइट बना सकते हैं।| अगर  अपने अभी तक वो पोस्ट नहीं पढ़ा हैं तो आप यहां  क्लिक करके पढ़ सकते हैं  - How To Create A Website For Free


blogger blogs
Blogger पर Website बनाने के बाद Basic Settings कैसे करे

इसलिए आज की इस पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूँ की  "Blogger पर Website बनाने के बाद Basic Settings कैसे करे" शायद ये पोस्ट आपके  इम्पोर्टेन्ट हो सकता हैं क्योंकि कुछ लोग स्टार्टिंग में वेबसाइट  तो बना लेते हैं लेकिन उसकी जो बेसिक सेटिंग को ठीक नहीं कर पाते, जिसकी वजह से उनका वेबसाइट रैंक नहीं कर पाटा और लास्ट में उन्हें ब्लॉग्गिंग छोड़ना परता  हैं |   तो ऐसा होने से पहले चलिए जान लेते हैं की - Blogger पर Website बनाने के बाद Basic Settings कैसे करे 






Blogger पर Website बनाने के बाद Basic Settings कैसे करे 


सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या  वेबसाइट के डैशबोर्ड में  आ  जाना हैं और उसके बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन  बेसिक पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको निचे जैसा बताया गया हैं वैसा लिख दें -



Basic Setting 

  • Title : इसमें आपको अपने वेबसाइट का नाम डालना हैं,वैसे हम इसका नाम पहले  सेट कर चुके थे यहां  पर बस आपको अपने वेबसाइट का नाम चेक करना हैं | अगर सही हैं तो वैसा  रहने दें या फिर चेंज करके सेट करलें | 
  • Discription : इसमें आपको अपने वेबसाइट के बारे में लिखना हैं की आप अपने वेबसाइट में क्या क्या  रखने वाले हैं , आपका वेबसाइट  किस किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हैं | 
  • Privacy : यहां से आपको बस ये तय करना हैं की क्या आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजिन के सर्च रिजल्ट में आने आने देना चाहते हैं या नहीं ?? अगर आप अपने वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में नहीं आने देना चाहते तो आप  उसके आगे edit पर क्लिक करके आने वाले दोनो ऑप्शन को  NO पर क्लिक करके उसे सेव करदें वरना वैसे  रहने  दें | 
  • Blog Address :  दोस्तों ये बहोत ही इम्पोर्टेन्ट ऑप्शन  हैं ,  यहां से आप अपने वेबसाइट का URL Link  को बदल सकते हैं ( इसके बारे में मैं एक पूरा आर्टिकल लिखने वाला हूँ, अगर आप वो पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो फटाफट आप हमें अपने  ईमेल आईडी  से सब्सक्राइब कर लें )
  • HTTPS Redirect :  दोस्तों ये भी आपके वेबसाइट के लिए बहोत ही इम्पोर्टेन्ट ऑप्शन  हैं ,  यहां से आप आपने वेबसाइट को HTTP Redictors से HTTPS Redictors  में कन्वर्ट  कर सकते हैं ( इसकी भी पूरी आर्टिकल आने वाली हैं ) 
  • Blog Author :  यहां से आप अपने वेबसाइट में कई सारे ऑथर्स को ऐड कर सकते हैं, अगर आप  चाहें तो | 
  • Blog Readers : यहाँ से आपको ये तय करना हैं की कौन लोग आपके वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं -  Public, Friends  या आप उसे प्राइवेट रखना चाहते हैं | 


उसके बाद आपको  Search Prefences  पर क्लिक करना हैं, दोस्तों यहां से अगर आप अपने वेबसाइट को अच्छी तरह से सेट  कर लेते हैं तो जल्दी ही आपकी वेबसाइट गूगल में टॉप पर रैंक करने लगेगी, तो चलिए जानते हैं  -




Search Prefences Setting

  • Discrioption : दोस्तों अब आपलोग सोच रहे होंगे की यार मैंने तो पहले ही Discription  को सेट कर दिया हैं, तो दोस्तों  आप धोखा न खाये, यहां पर आपको  अपने वेबसाइट  के लिए कुछ अच्छे अच्छे कीवर्ड्स लिखने हैं वो   भी 150 वर्ड के अंदर जिसपर आपका आपका वेबसाइट रैंक करेगा | 
  • Google Search Cansole :  दोस्तों ये बहोत बड़ा और इम्पोर्टेन्ट टॉपिक हैं इसकी पूरी आर्टिकल आनेवाली हैं 
  • Custom Robots Header Tags : दोस्तों जब आप इसके सामने  edit  पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन नज़र आएगा Yes और No का, तो आपको Yes पर क्लिक कर देना हैं हैं, उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा , वहाँ पर आपको अच्छी तरह से भरनी ,जैसा की निचे दिखाया गया हैं -

custom robots header tag setting
custom robots header tag setting




दोस्तों अब आपको इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना हैं, हमारी बेसिक सेटिंग्स कम्पलीट हो चुकी हैं, अब जल्द ही   Advanse SEO Settings  की पोस्ट आने वाली हैं  अगर आप वो पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमें अपने ईमेल आईडी से सब्सक्राइब करें | 





Conclusion 

आशा हैं दोस्तों अब आपलोग जान गए होंगे की "Blogger पर Website बनाने के बाद Basic Settings कैसे करे" अगर आपको हमारी ये पोस्ट Useful  लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ साथ सोशल मीडिया जैसे  Whatsapp Facebook Twitter  पर जरूर  शेयर करें  धन्यवाद \