What is Domain Name | Buy Domain | Domain Name Registration
नमस्कार दोस्तों ! आपने कभी न कभी किसी प्रकार के वेबसाइट को विजिट जरूर किये होंगे , पर क्या आपने कभी सोचा हैं की किसी भी वेबसाइट के URL Link के नाम के बाद एक विशेष प्रकार का नाम क्यों जोड़ा रहता हैं , जैसे की yourname.com, yoourname.in, yourname.net वगैराह वैगरह |
दोस्तों ये जो .com, .in, .net, etc हैं न, इसे हम डोमेन कहते हैं | आपने कभी न कभी ये नाम जरूर सुना होगा , ये नाम हमारे मैथ सिलेबस में भी आते हैं लेकिन उसमे और इसमे बहोत फर्क होता हैं | आपके मन में ये बात भी जरूर आया होगा की हम अपने वेबसाइट के नाम के बाद डोमेन क्यों लगाते है, डोमेन नाम को हमारे वेबसाइट से क्या मतलब ! दोस्तों अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल हैं तो इस पोस्ट को जरू पढ़ें -
अनुक्रम
- Domain Name क्या हैं ( What is Domain Name )
- कैसे काम करता हैं Domain Name ?? ( How Do Work Domain Name?? )
- Types Of Doman Name ??
- What Is TLD Domain In HIndi ??
- What Is CcTLD Domain Name ????
- Domain Name कहां से लें ???
- TLD Domain ( Top Level Domain )
- CcTLD Domain ( Country Code Tope Level Domain )
- GoDaddy - दोस्तों वर्तमान में ये सबसे अच्छी कंपनी बन चुकी हैं डोमेन नाम प्रोवाइड कराने के लिए | यहां से आप सेक्युरेली TLD Domain खरीद सकते हैं, Visit करने के लिए यहां क्लिक करें - GoDaddy.com
- BigRock - दोस्तों ये भी काफी अच्छी कंपनी हैं डोमेन नाम खरीदने के लिए अगर आप चाहे तो आप यहां से खरीद सकते हैं Visit करने के लिए यहां क्लिक करे - BigRock.com
- Hostgator - दोस्तों ये काफी पुरानी डोमेन कंपनी हैं , ये भी काफी अच्छी कंपनी हैं डोमेन खरीदने के लिए , यहां से आप अच्छी अच्छी होस्टिंग भी ले सकते हैं Visit करने के लिये यहां क्लिक करें - Hostgator.com
- NameCheap - दोस्तों ये भी काफी पुरानी डोमेन कंपनी हैं , ये भी काफी अच्छी कंपनी हैं डोमेन नाम खरीदने के लिए अगर आप चाहे तो आप यहां से खरीद सकते हैं Visit करने के लिये यहां क्लिक करें - Namecheap.com,
Domain Name क्या हैं ( What is Domain Name )
दोस्तों डोमेन नाम एक प्रकार का DNS ( Domain Name Server ) का नामाकरण होता हैं जिससे हम अपने वेबसाइट को यूनिक आईडी दे पाते हैं जिससे हम उस वेबसाइट को आसानी से विजिट कर सके क्योंकि दोस्तों वेबसाइट जो होता हैं , अंदर ही अंदर इंटरनेट नेटवर्क के किसी न किसी IP Address ( Internet Protocal Address ) से ज़ुरा होता हैं जो की यूनिक होता हैं, जिससे उस वेबसाइट को एक आइडेंटिटी मिलती है लेकिन, ये आईपी अड्रेस एक विशेष प्रकार के अंक में होती हैं जैसे की 123.236.365.123, जिसे याद रखना बहोत ही मुश्किल होता हैं | चूंकि लोगो को आसान चीजें बहोत पसंद होती हैं इसलिए इसे एक विशेष प्रकार के नाम से इंडीकेट किया जाने लगा जिसे हम डोमेन नाम कहते हैं | जब डोमेन नाम को लिया जाता हैं और उसे किसी भी वेबसाइट से जोड़ा जाता हैं तो वो डोमेन उस वेबसाइट के आईपी अड्रेस के आइडेंटिटी बन जाता हैं जिससे हम उस वेबसाइट को आसानी से इंटरनेट नेटवर्क से ढूंढ पाते हैं | डोमेन नाम को जैसे ही हैम सर्च करते हैं वो डोमेन नाम तेजी से इंटरनेट में उस आईपी अड्रेस को ढूंढना शुरू कर देता हैं और रिजल्ट में उसे शो करता हैं |
कैसे काम करता हैं Domain Name ?? ( How Do Work Domain Name?? )
दोस्तों हम अपनी वेबसाइट की चीजों को इंटरनेट पर जहां भी स्टोर करते हैं वहां का एप अड्रेस इस डोमैनके साथ जुड़ जाता हैं और जब हम इंटरनेट में उस वेबसाइट के नाम के साथ उस डोमेन के साथ सर्च करते हैं तब वो डोमेन पर्टिकुलर आईपी अड्रेस से कनेक्ट होकर हमे वहां के स्टोरेज ( Hosting ) पर Redirect करता हैं और रिजल्ट में वहां पर स्टोरेज चीजें दिखाता हैं |Types Of Doman Name ??
दोस्तों डोमेन नाम मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
What Is TLD Domain In HIndi ??
दोस्तों ये एक प्रकार का Extension होता हैं जो की किसी भी वेबसाइट के यूआरएल नाम के बाद Dot ( . ) डालकर लगाया जाता हैं जैसे की - yourname.domain , , यहां पर आप yourname की जगह पर वेबसाइट के नाम को लगा सकते हैं और domain की जगह पर आप जो डोमेन लेते हैं ( जैसे - .com, .in, .net, .online etc ) उसे लगाते हैं | साथ ही साथ हम अपने वेबसाइट के नाम के हिसाब से ही डोमेन को खरीदते हैं और खरीदना भी चाहिए | नीचे आपको कुछ ऐसे ही कुछ डोमेन नाम के बारे में बताने जा रहा हूँ आप चाहे तो उसे खरीद सकते हैं -
.Com - for commercial
.Net - for network
.Gov - for government
.Edu - for educational
.Biz - for business
.Info - for information
.Net - for network
.Gov - for government
.Edu - for educational
.Biz - for business
.Info - for information
What Is CcTLD Domain Name ????
दोस्तों इस प्रकार के डोमेन किसी भी देशों के नाम को ध्यान में रखकर लिया जाता हैं | कुछ देशों के डोमेन नाम केवल दो अक्षरों के होते हैं , उन्हें में से कुछ डोमेन्स को यहां पर दिखाने जा रहा हूँ की कौनसा डोमेन किस देश को इंडीकेट करता हैं -
.In - for India
.Us - for United State
.Ch -for Switzerland
.Cn - for China
.Ru - for Russia
.Br - for Brazil
.Us - for United State
.Ch -for Switzerland
.Cn - for China
.Ru - for Russia
.Br - for Brazil
Domain Name कहां से लें ???
दोस्तो वर्तमान में बहोत सारी अच्छी अच्छी कंपनियां हमे डोमेन नाम प्रोवाइड करती हैं लेकिन मैं उनमे से चार सबसे अच्छी कंपनी बताता हूँ जहां से आप डोमेन नाम ले सकते हैं -
तो दोस्तों ये थी कुछ कंपनीज जहां से आप TLD डोमेन नाम ले सकते हैं
0 Comments
Post a Comment